
Chandipura Virus: देशभर में चांदीपुरा वायरस ने आतंक मचाया हुआ है। इस वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक चांदीपुरा वायरस की चपेट में देश के 4 राज्य आ चुके है। इस वायरस से फेफड़े से लेकर दिमाग में संक्रमण होता है और फिर इंसान की मौत हो जाती है। चांदीपुरा वायरस से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है।
बता दें कि इस खतरनाक वायरस ने फिलहाल गुजरात, महाराष्ट,राजस्थान और मध्यप्रदेश के बच्चों को अपने चपेट में ले लिया है। सभी बच्चों के खून के सैंपल पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए है। गुजरात के सबारकांठा,आरवल्ली, महिसागर और राजकोट में इसके मामले सामने आए है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि जहां चांदीपुर वायरस के फैलाव सामने आया है, वहां अबतक 8600 लोगों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है। यहां पूरे इलाके को 26 जोन में बांटा गया है।
क्या है चांदीपुरा वायरस
गौरतलब है कि चांदीपुरा वायरस का नाम भारत के महाराष्ट्र राज्य के चांदीपुरा गांव से लिया गया है, जहां इसे पहली बार 1965में पहचाना गया था। ये वायरस ज्यादातर बच्चों को प्रभावित करता है और इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, और मस्तिष्क में सूजन शामिल हैं। गंभीर मामलों में, यह कोमा और मृत्यु का कारण बन सकता है। चांदीपुरा वायरस का संक्रमण विशेष रूप से गर्मियों और मानसून के मौसम में अधिक देखा जाता है, जब मच्छरों की संख्या अधिक होती है। इस वायरस के लिए अभी तक कोई खास इलाज या टीका नहीं है, इसलिए इसके संक्रमण से बचने के लिए मच्छरों के काटने से बचाव करना महत्वपूर्ण है।
वायरस के लक्षण
1 बुखार
2 सिरदर्द
3 उल्टी
4 मांसपेशियों में दर्द
5 दौरे (Seizures)
Leave a comment