Chandigarh Mayor Election: ‘आज लोकतंत्र के लिए काला दिन’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोले केजरीवाल

Chandigarh Mayor Election: ‘आज लोकतंत्र के लिए काला दिन’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोले केजरीवाल

Chandigarh Mayor Election: मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ। ये चुनाव बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच में था। जिसमें बीजेपी ने बड़ी हासिल की है। वहीं इस रिजल्ट को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर हमला बोलते हुए कहा, ''चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है।

कुर्सी से चिपके रहेंगे

 यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।''सीएम केजरीवाल ने कहा, यदि भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 25% वोटों को अवैध घोषित कर सकती है, तो यें राष्ट्रीय चुनावों में क्या करेंगे?अगर बीजेपीलोकसभा चुनाव हार जाती है तो ये कुर्सी नहीं छोड़ेंगे,डोनाल्ड ट्रंपकी तरह कुर्सी से चिपके रहेंगे फिर चाहे मार्शल लॉलागू करना पड़े।

नीतीश कुमार पर उठाए सवाल

 उन्होने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, अगर बीजेपीको लोकसभा में इतनी ज़्यादा सीटआ रही थी, तो बीजेपीको ईडीपीछे छोड़ने की क्या ज़रूरत थी? गुंडागर्दी करने की क्या ज़रूरत थी ? नीतीश कुमारको तोड़ने की क्या ज़रूरत थी?सीएम केजरीवाल ने कहा, इनकी लोकसभा में सीटनहीं आ रहीं हैं। INDIA Alliance की सीट शेयरिंग अच्छे से हो गई तो ये हार जाएँगे। आज अगर चंडीगढ़ मेयर चुनाव सही से हो जाता तो INDIA Alliance की पहली जीत होती। लेकिन ये गुंडागर्दी से चुनाव जीत रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा, बीजेपीको मेजोरिटी  नहीं मिल रही है, INDIA Alliance स्ट्रांगहै। नीतीश कुमार ने बिहारकी जनता के साथ धोखा किया है। अगर वो इस बार भी 17 सीटपर लड़ेंगे तो 17सीट हारेंगे।

Leave a comment