
South Africa Chokers:एक बार फिर आईसीसी के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका को हार मिली है। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका का चैंपिंयन ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के नाम एक शर्मनाम रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। अभी तक साउथ अफ्रीका को आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 9 बार हार मिली है। इससे पहले किसी भी टीम के साथ ऐसा नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड को 8 बार सेमीफाइनल में मात मिली है।
5 मार्च से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 362 रनों का विशाल लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने चैंपिंयस ट्रॉफी के इतिहास सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले को जीतने के लिए कई मेहनत की।
साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। 20 रन के स्कोर पर रयान रिकेलटन वापस लौट गए। इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर डुसेन के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसी बीच अर्धशतकीय पारी खेलकर कप्तान तेम्बा बावुमा कोसैंटनर ने अपना शिकार बना लिया। फिर डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज में शतक लगा दिया। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें हार का समाना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड की जीत के तीन हीरो
न्यूजीलैंड की इस जीत के तीन हीरो रहे। सबसे पहले रचिन रवींद्र ने शतक लगाकर विशाल स्कोर की नींव रखी। साथ ही केन विलियम्सन ने भी शतक लगाया। वहीं, गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।
Leave a comment