
IND vs AUS, Gautam Gambhir: चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। बीते मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा कर जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है। साथ ही चैपिंयस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने भारत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान कुछ सवालों पर गंभीर भड़क गए थे। वहीं, उन्होंने कोहली और केएल राहुल को सपोर्ट भी किया।
‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’
टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठे सवालों पर गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा काम है 140 करोड़ भारतीयों, खिलाड़ी और ड्रेसिंग रूम के साथ वफादार रहना। मुझे नहीं फर्क पड़ता कि लोग क्या बात कर रहे हैं, क्या बोल रहे हैं। उनका क्या एजेंडा है। आखिर में मुझे सिर्फ इसी बात से फर्क पड़ता है कि मैं अपनी नौकरी को लेकर कितना वफादार हूं। क्योंकि इससे मैं शांति से रह सकता हूं।
अक्षर पर बोले गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल को लेकर कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि लोग क्या कहते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है। मेरा मानना है कि वो क्वालिटी प्लेयर है और यही खास बात है। क्रिकेट इसी तरह खेला भी जाना चाहिए। हम इसी तरह खेलते भी रहेंगे। अक्षर पटेल में क्या क्वालिटी और एबिलिटी है हम सबने देखा है। हम लगातार उसे पांच नंबर पर खिलाते रहेंगे। जिससे उनका प्रदर्शन और शानदार हो सके।
‘हम ऐसा ही करते रहेंगे’
कोच गौतम गंभीर ने कहा कि अक्षर पटेल ने पांचवें नंबर पर कई अहम पारियां खेली है। आप लोग इस बारे में बात कर सकते हैं कि अक्षर को 5वें नंबर पर क्यों भेज रहे है। मगर हां, हमारे लिए जरूरी बात यह है कि हम बतौर टीम क्या चाहते हैं और हम ऐसा ही करते रहेंगे।
Leave a comment