Chahatt Khanna And Mika Singh Quarantine Love Music Vedio Released : रिलीज हुई ‘चाहत खन्ना और मीका सिंह’ की म्यूजिक वीडियो ‘Quarantine Love’

Chahatt Khanna And Mika Singh Quarantine Love Music Vedio Released : रिलीज हुई ‘चाहत खन्ना और मीका सिंह’ की म्यूजिक वीडियो ‘Quarantine Love’

नई दिल्ली :  एक्ट्रेस चाहत खन्ना और बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर मीका सिंह की चर्चा आजकल जोरो शोरो से चल रही है. दोनो को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया. जिसके चलते लोगों ने कई बार उन दोनो के बीच एक रिलेशन शिप को लेकर दावा किया और उन्हें बधाइयां भी देने लगे. जिसका करारा जवाब चाहत ने सामने आकर दिया. वहीं इसी बीच मीका सिंह और चाहत खन्ना की म्यूज़िक वीडियो भी सामने आ चुकी है.

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना और बॉलीवुड-पंजाबी फेम सिंगर मीका सिंह के लिंकअप की खबरें काफी लम्बे सयम से सामने आ रही है. वहीं अब चाहत और मीका का एक म्यूजिक वीडियो की झलक सामने चुकी है. इस वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. दोनो ही एक दूसरे के साथ काफी कमाल के लग रहे है. इस म्यूजिक वीडियों का नाम है Quarantine Love. वहीं इसे लेकर ही चाहत और मीका एक दूसरे के साथ दिखाई दिए. इस दौरान मीका सिंह और चाहत खन्ना आए दिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें भी शेयर किया करते थे.

वहीं लोगों ने एक्ट्रेस चाहत और मीका की तस्वीरों को देख जानें क्या-क्या ख्याली पुलाव बना लिया. यहां तक कि बात इतनी आगे पहुंच गई कि लोगों ने कहा कि वह दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. हालांकि, चाहत ने इन अफवाहों के चलते अपनी चुप्पी तोड़ी और करारा जवाह भी दिया. चाहत ने कहा कि, बीते कुछ समय से हम दोनों के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. हम दोनों तो पहले से बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों काम के सिलसिले में अक्सर मिलते रहते हैं. इसी सिलसिले में हम दोनों ने कुछ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं. इसके अलावा हम दोनों के बीच में कुछ भी नहीं है.

Leave a comment