
नई दिल्ली: पिछले 29 दिनों से आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच चल रहे युद्ध पर अब विराम लग गया है. बीती रात दोनों देश संघर्षविराम के लिए तैयार हो गए है. वहीं दोनों देश के प्रतिनिधियों ने सीजफायर पर मुहर भी लगा दी है. इस युद्ध पर विराम लगाने में अमेरिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विट्र हैंड़ल पर ट्वीट करते हुए लिखा आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव को बधाई है. दोनों देश सीजफायर के पालन के लिए सहमत हो गए हैं, जो आधी रात से प्रभाव में आ गया है. कई जीवन बच जाएंगे. मुझे मेरी टीम माइक पोम्पियो, स्टीव बेगन और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद पर इस डील के लिए गर्व है.
आपको बता दें कि पिछले 29 दिनों से आर्मनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध चल रहा था. इस युद्ध में लगभग पांच हजार लोगों की मौत हो गई थी. अगर इस युद्ध पर रोका नहीं जाता, तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता था. इससे पहले भी रूस ने दोनों देश के बीच शांति विचार के लिए मध्यस्थता की थी. लेकिन दो दिन बाद युद्ध दोबारा शुरू हो गया. अब देखना यह होगा कि दोनों देशों के बीच कब तक शांति बनी रहती है.
Leave a comment