CBSE 10th Board Result Out: जारी हुआ cbse कक्षा 10वीं के रिजल्ट, 93.60 प्रतिशत बच्चे हुए पास, इस लिंक से देखें अपने परिणाम

CBSE 10th Board Result Out: जारी हुआ cbse कक्षा 10वीं के रिजल्ट, 93.60 प्रतिशत बच्चे हुए पास, इस लिंक से देखें अपने परिणाम

CBSE 10th Board ResultOut:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने कक्षा के परिणाम जारी कर दिए है।इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा है। बता दें, कक्षा 12वीं में 87.98% छात्र सफल हुए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं।

मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड

औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे रिजल्ट पोर्टल पर देख सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स इस पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।

10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आया

इस साल 10वीं कक्षा में 2251812 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 2238827 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 2095467 छात्र पास हुए हैं। 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60% है। लिंग के हिसाब से बात करें तो इस साल 94.25% लड़कियां और 92.27% लड़के पास हुए हैं। आपको बता दें, इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आया है। इस साल पास प्रतिशत 0.48% बढ़ा है। साल 2023 में 93.12 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। 2022 में 92.71 फीसदी, 2021 में 99.37 फीसदी, 2020 में 88.78 फीसदी और 2019 में 83.4 फीसदी छात्र सफल हुए।

Leave a comment