
नई दिल्ली: होटल और रेस्टोरेंट में बना लजीज और चटपटा खाना किसे पसंद नहीं होता है। यहां तक कि हम लजीज खाना खाने के लिए अच्छे से अच्छे और महंगे से महंगे होटल में जाते है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट मौजूद है जहां पर खाने के लिए जाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। इस नायाब रेस्टोरेंट को लाखों साल पुराने गुफा में बनाया गया है।
बता दें कि इस रेस्टोरेंट को हाल ही में साउथ कुटा में बनाया गया है। इस जगह की खोज खुदाई के दौरान की गई थी। इस रेस्टोरेंट को द एज होटल का हिस्सा माना गया है और लोग यहां पर रुकने के दौरान खाने-पीने द केव में जाते है। हाल ही में इस रेस्टोंरेट में एक फेमस टिकटॉकर पहुंची थी,जिसने सोशल मीडिया पर होटल का रिव्यू दिया है। सोशल मीडिया पर टिकटॉकर ने इस रेस्टोरेंट की सभी डिटेलस शेयर की है। वीडियो वायरल होते सोशल मीडिया पर इस होटल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे है। टिकटॉकर ने अपने रिव्यू में होटल के खाने की तारीफ की है,साथ ही यह भी कहां है कि ये जगह दिन में आने लायक है क्योंकि रात में यहां ज्यादा अंधेरा हो जाता है। टिकटॉकर ने होटल के तापमान को लेकर थोड़ी बेहतरी की गुंजाइश की है।
वीडीयो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सवालों की बोछार कर दी है। गुफा के बेहद पूराने होने से जहां इसके टूटने और डैमेज होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा गुफा के अंदर बने हुए मिनरल स्ट्रक्चर भी इंसानों की मौत की वजह बन सकती है। इस जगह को एक पब्लिक प्लेस में बदलना लोगों को रास नहीं आया है,यहां तक की बहुत से लोगों ने इस गुफा को पर्यावरण के साथ अत्याचार करार दिया है।
Leave a comment