
नई दिल्ली: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है। इस साल कान्स का 75वां महोत्सव मनाया जा रहा है। बता दें कि 17 मई से 28 मई तक ये कान्स महोत्सव चलने वाला है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को एक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस बार यहां भारतीय कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी। पहली बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है।
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के कई नामी चेहरें नजर आने वाले हैं। दीपिका पादुकोण इस बार कान्स फिल्म फेस्टिव 2022 की जूरी का हिस्सा हैं। वहीं ए.आर. रहमान, शेखर कपूर, रिकी केज कॉन्स रेड कार्पेट पर चलने वाली हस्तियों में शामिल हैं। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी और केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान्स में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो वहां पहुंच चुके हैं।
इस साल महोत्सव में 6 भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें आर माधवन की ‘रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट’, निखिल महाजन की ‘गोदावरी’, अचल मिश्रा की ‘धुइन’, शंकर श्रीकुमार की ‘अल्फा बीटा गामा’, बिस्वजीत बोरा की ‘बूम्बा राइड’, जयराज की ‘ट्री फुल ऑफ पैरेट्स’ शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार अपना जलवा बिखेरा।
हालांकि उर्वशी ने सफेद रंग के वन-शोल्डर गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया है। तमन्ना ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं है। दीपिका पादुकोण भी ब्लैक और गोलेचन साड़ी में बेहद खूबसुरत अंदाज में रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाती नजर आई है।
Leave a comment