
नई दिल्ली: 17 मई को फिल्मी जगत का सबसे बड़ा इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक से सभी सितारे शामिल होगें। वहीं हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरेगी। बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तो पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर का हिस्सा बन चुकी हैं। अगर आपको याद हो तो इसकी जानकारी दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। इसके अलावा इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर नयनतारा तक कई एक्ट्रेसेस शामिल होगी। तो चलिए बताते है कि कौन सी अभिनेत्रियां इस इवेंट में शिरकत करेंगी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, हिना खान, हेली शाह अपना जलवा बिखेरने आ रही है। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या राय के इवेंट में शामिल होने की खबर कंफर्म नहीं है। साउथ एक्ट्रेसेस की बात करें तो नयनतारा, पूजा हेगड़े, अदिति राव हैदरी और तमन्ना भाटिया अपना बोल्ड अंदाज दिखाएंगी। बता दें, हिना खान इससे पहले भी कान्स में जलवा बिखेर चुकी हैं। एक्ट्रेस हेली शाह, पूजा हेगड़े, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी पहली बार कार्पेट पर अपना जलवा दिखाएंगी। फिलहाल, फैन्स को अपने चहेते सेलेब्स के लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
हर साल सिनेमा जगत की टॉप हीरोइनें कान्स का हिस्सा बनती हैं। ये एक्ट्रेसेस अपनी किसी फिल्म की वजह से इवेंट का हिस्सा नहीं बनती हैं बल्कि ब्रांड प्रमोशन के लिए शिरकत करती हैं। जैसे कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल कई सालों से कान्स का ब्यूटी पार्टनर है। ऐसे में ऐश्वर्या लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर थीं और इस वजह से वह कान्स का हिस्सा बनती थीं।
Leave a comment