Cancer Symptoms: शरीर दिखाई दें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, कैंसर के 90 फीसदी मामलों में आते हैं नजर

Cancer Symptoms:  शरीर दिखाई दें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, कैंसर के 90 फीसदी मामलों में आते हैं नजर

Cancer Symptoms: कैंसर एक ऐसी जानलेवा बिमारी जिसका समय रहते पता ना चले तो जान चली जाती है। डॉक्टरों के लिए कैंसर के मरीजों की जान बचाना आज भी चुनौती बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, साल 2020 में सिर्फ कैंसर से 10 मिलियन लोगों की जान गई थी। ये आंकड़ा साल दर साल बढ़ते जा रहा है। इन मामलों के बढ़ने के एक बड़ी वजह ये है कि खराब खानपान और बिगड़ता हुआ लाइफस्टाइल। बेहद कम उम्र में लोग कैंसर का शिकार हो जा रहे हैं। कई मामलों में कैंसर की सही पहचान नहीं हो पाती है। कैंसर के अधिकतर मामले आज भी आखिरी स्टेज में सामने आते हैं। ऐसे में इस बीमारी का इलाज तभी संभव है जब इसका समय रहते पता चल पाए। इसलिए आज हम आपको बताएंगे 90फीसदी मामलों में कौन से शुरूआती लक्षण दिखते हैं।

वजन का अचानक कम होना

डॉक्टर्स के अनुसार अगर किसी का बिना कोई कारण अचानक वजन गिर रहा तो उसे सावधान हो जाना चाहिए ये कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर्स की परामर्श लेनी चाहिए।

शरीर में ऐसी गांठ बनना जिसमें दर्द न हो

अगर आपके शरीर में गांठ बन गई है और इसमें कोई दर्द नहीं है और लगातार ये बढ़ रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए ये कैंसरा का लक्षण हो सकता है। 80से 90फीसदी मामलों में ऐसे लक्षण में कैंसर डिटेक्ट होता है।

हल्का बुखार बना रहना

अगर शरीर में हमेशा हल्का बुखार बना रहता है जो दवा लेने पर तो ठीक हो जाता लेकिन फिर बुखार हो जाता है तो कैंसर का लक्षण ये हो सकता है। ऐसे मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और डॉक्टर से जरूर परामर्श लेनी चाहिए।

हमेशा थकावट महसूस होना

अगर आपका खानपान ठीक है और कोई फिजिकल वर्क आप नहीं कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अगर आपको हमेशा थकान बनी रहती है तो आपको कैंसर की जांच जरूर करानी चाहिए।

Leave a comment