एक कैंडी खाने पर आपको मिलेंगे 27,447 रुपये! जल्द करें इस कंपनी में अपलाई

एक कैंडी खाने पर आपको मिलेंगे 27,447 रुपये! जल्द करें इस कंपनी में अपलाई

नई दिल्ली:आज के आधुनिक समय में ज्यादातर लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे है। हालांकि सरकारी नौकरी हर किसी को मिलनी मुश्किल है। वहीं ज्यादातर लोग प्राइवेट नौकरी करते है। लेकिन प्राइवेट नौकरी में सैलरी कम और काम ज्यादा करवाते है। शायद यहीं कारण है कि लोग सरकारी नौकरी करना पसंद करते है। लेकिन हर किसी की किस्मत में सरकारी नौतरी नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप नौकरी के लिए अपलाई कर सकते है।

दरअसल यह कंपनी एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है जो उस कंपनी को टॉफी का टेस्ट करके बतान है और इसके लिए आपको कंपनी मोटी सैलरी भी देगी। खास बात तो यह है कि आप दुनिया के किसी भी हिस्से में रहकर ये काम कर सकते हैं। टॉफी कंपनी का नाम कैंडी फनहाउस है। जो कनाडा के ओंटारिओ राज्य के सिनिसाउगा शहर में है। इस कंपनी को फुल टाइम और पार्ट टाइम बेसिस पर 'कैंडियोलॉजिस्ट' की जरूरत है, जो कंपनी की बनाई टॉफियों के स्वाद के बारे में दुनिया को बता सके।

इसके लिए कंपनी ने एक विज्ञापन बनवाया है जिसमे कहा है कि वह हर घंटे के लिए $47 (47 डॉलर) की रकम देगी। इस तरह से अगर सिर्फ 8 घंटे भी ये काम किया जाता है, तो हर दिन आप 376 डॉलर की कमाई कर सकते हैं। यह रकम हर दिन के हिसाब से 27,447 रुपए बैठती है और महीने के 8,23,410 रुपए होते हैं। यानि सालाना तौर पर देखा जाए, तो 98 लाख 80,920 रुपए की सालाना कमाई।

खास बात यह है कि कैंडी फनहाउस आपको अपने घर में बैठ कर काम करने की छूट देगी। आपको प्रोडक्ट की टेस्टिंग करनी है और बताना है कि इस टॉफी में क्या अच्छा और क्या गलत। साथ ही ये भी बताना है कि इसमें किस तरह का फ्लेवर इस्तेमाल किया जा सकता है। कैंडी फनहाउस ने अपनी वेबसाइट पर इस नौकरी के बारे में विज्ञापन दिया हैय़ जिस पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। तो देर न करें, जल्द से जल्द आप भी कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और करें इस नौकरी के लिए अप्लाई।

Leave a comment