
नई दिल्ली: इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल ने हम सबकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। आजकल लोग रेस्टोरेंट जाने के बजाय घर पर बैठकर खाना मंगानाज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इसका फायदा सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्की रेस्टोरेंट को भी होता है। बता दें दुनिया में समय के साथ ऑनलाइन फुड़ डिलिवरी का दायरा भी बढ़ता जा है। ऐसे में कनाडा ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी के साथ-साथ गांजा की भी डिलिवरी शुरु कर दी है। कनाडा में लोग अब ऐप से ऑनलाइन मारिजुआना ऑर्डर कर सकते हैं और इसकों घर मंगवा सकते है।
मारिजुआना (गांजा) होम फॉर डिविलरी
बता दें, कनाडा में अब मारिजुआना (गांजा) की खरीद होम फॉर डिविलरी हो गई है। लोग घर बैठे इसको मंगवा सकते है। इसको ऑर्डर करते समय मेन्यू में मारिजुआना के कई उत्पाद भी शामिल है, जैसे चॉकलेट और कैंडीज। लेकिन इसके ऑडर पर जब ड्राइवर उनके दरवाजे पर पहुंचेगा तो ग्राहकों को यह साबित करना होगा कि वे कम से कम 19 साल के हैं। वहीं इस पर ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी का कहना है कि वह मारिजुआना लेने के 'सुरक्षित और सुविधाजनक'तरीका मुहैया कराएगी जो ब्लैक मार्केट को खत्म कर देगा। कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ मारिजुआना के इस्तेमाल के खिलाफ हैं। ऐसे में शोधकर्ता चेतावनी देते हैं कि, इसका बार-बार इस्तेमाल युवाओं में मस्तिष्क के विकास को बाधित कर सकता है।
कनाडा बना पहला प्रमुख पश्चिमी देश
दरअसल 2018 में,कनाडा अपनी बिक्री और मनोरंजक उपयोग को वैध बनाने वाला पहला प्रमुख पश्चिमी देश बन गया। इसने मारिजुआना निषेध की लगभग एक सदी को समाप्त कर दिया। साथ ही पॉट बनाने वाले निवेशकों के लिए भी ये एक उभरता उद्योग है, जिससे वो बहुत खुश है। साथ ही टोरंटो और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंजों पर भी पॉट स्कॉट को देखा जा सकेगा। लेकिन कुछ स्वास्थय कारण की वजह से ही लोग इसका विरोद्ध कर कर रहे है।
Leave a comment