
नई दिल्ली: कनाडा की धरती गोलियों की गूंज से दह उठी। बता दें कि कनाडा के टोरंटो में एक अज्ञात शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का जाया लाया और जांच शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस ने हमलावर को मार गिराया हैं।
जानकारी के अनुसार, कनाडा के टोरंटो में 16 मंजिला गगनचुंबी इमारत में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हमलावर की पहचान फ्रांसेस्को विली के रूप में की गई है,जिसकी उम्र 73 साल बती जा रही हैं। वहीं हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें उसे मार गिराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से तीन की पहचान उसी बिल्डिंग के अपार्टमेंट कॉम्पेल्क्स के बोर्ड के सदस्य के रूप मे ही हैं। वहीं कहा जा रहा हैं कि हमलावर फ्रांसेस्को का इस बोर्ड के साथ कानूनी विवाद चल रहा था हालांकि, अभी तक हमलावर के हमले की मंशा का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर हमलावर की बोर्ड सदस्यों के साथ विवाद पर बात करते हुए एक वीडियो भी सामने आई हैं। जिसमें वह कहता नजर आ रहा हैं कि ये लोग और कोर्ट के अधिकारी मुझे बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं हालांकि, अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है और पुलिस ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
Leave a comment