खालिस्तानी नारे लिख कर कनाडा के BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

खालिस्तानी नारे लिख कर कनाडा के BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: कनाड़ा के टोरंटो स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर से अराजक्ता कि खबर सामने आई है। यहां बीते कल यानि मंगलावार को मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए और मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। भारतीय हाई कमीशन ने कनाड़ा सरकार को ट्वीट कर अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है।

कनाड़ा के टोरंटो स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई साथ ही वहां खालिस्तानी नारे लिखे हुई भी मिले। इस घटना से वहां रह रहे हिंदू धर्म के लोगों में आक्रोश हैं और वो सरकार से लगातार आग्रह कर रहे है कि इस घटना पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही की जाएं। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की है और कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने का आग्रह किया। भारतीय मूल के कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने ट्वीट कर कहा कि, यह कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी अन्य मंदिरों में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। साथ ही ब्रैम्पटन दक्षिण की सांसद सोनिया सिद्धू ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि हम एक बहुसांस्कृतिक और बहु-धार्मिक समुदाय में रहते हैं जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करने का हकदार है। जिम्मेदार लोगों को उनके कार्यों के परिणामों का सामना करने के लिए स्थित होना चाहिए।  

BAPS स्वामीनारायण मंदिरों की दिवारों पर खालिस्तान नारे लिखे गए है, इसका विड़ियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसको देख कर रोष प्रकट कर रहे है। खबरफास्ट इस विड़ियों की पुष्टी नही करता है। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस तरह के हमले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कनाडा के जीटीए में इस तरह की नफरत का कोई स्थान नहीं है।

Leave a comment