Cabinet Minister Kamal Rani Varun Passes Away : उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

Cabinet Minister Kamal Rani Varun Passes Away : उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

नई दिल्ली : यूपी यानी की उत्तर प्रदेश  की कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का कोरोना से निधन गया है. वह कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं. कमल वरुणयोगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थी. उनका पूरा नाम कमल रानी वरुण था और वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं. इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं.

आपको बता दें कि, कमल रानी वरुण 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं. बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ पीजीआई में दाखिल कराया गया था. जहां रविवार को उनका निधन हो गया. कमल वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.

वहीं मंत्री कमल रानी वरुण को पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन व थायराइड से जुड़ी काफी समस्या थी. उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. हालांकि शुरुआत के 10 दिनों में उनकी तबीयत स्थिर रही, लेकिन पिछले 3 दिनों से अचानक स्थिति खराब होने लगी. शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें बड़े वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. रविवार को सुबह 9:00 बजे उनका निधन हो गया. बीते 18 जुलाई को शाम 5:24 बजे उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.तब से वह लगातार ऑक्सीजन और छोटे वेंटीलेटर के सपोर्ट पर थी.

Leave a comment