BYJU’S के मालिक रवींद्रन को अपनी कंपनी से निकाला! शेयरहोल्डर्स ने उन्हीं के खिलाफ की वोटिंग

BYJU’S के मालिक रवींद्रन को अपनी कंपनी से निकाला! शेयरहोल्डर्स ने उन्हीं के खिलाफ की वोटिंग

BYJU’SCrisis: भारत का सबसे बड़े एडटेक स्टार्टअप बायजूस की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। नकदी संकट में फंसी कंपनी में मचा घमासान इस कदर बढ़ गया है कि अब कंपनी को अरब डॉलर की फर्म बनाकर बुलंदियों पर पहुंचाने वाले शख्स यानी CEO बायजू रविंद्रन को ही अब कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को मिस-मैनेजमेंट और फेलियर्स को लेकर Byju'sकंपनी के शेयरहोल्डर्स ने एक EGM बुलाई थी। इस EGM में Investors Prosus, General Atlantic और Peak XV जैसे बड़े शेयरहहोल्डर्स ने Byju'sकंपनी के फाउंडर रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बहार निकलने का प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है।

रवींद्रन को लगा तगड़ा झटका

खबर के मुताबिक, Prosus के प्रवक्ता ने बताया कि आज की असाधारण सार्वजनिक सभा में, शेयरधारकों ने सभी प्रस्तावों को एकमत से मंजूरी दी। BYJU's के संस्थापक बायजू रवींद्रन को विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए सीईओ पद से हटाने का प्रस्ताव भी मान्यता प्राप्त की। यह निर्णय ईजीएम कंपनी के प्रमुख निवेशकों द्वारा लिया गया था, जिसमें कंपनी के निदेशकों ने निदेशक मंडल में बदलाव और बैजू रवींद्रन की पत्नी और सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ एवं उनके भाई ऋजु रवींद्रन को बोर्ड से हटाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया।

कंपनी के CEO को हटाने के लिए किया वोट

खबर के अनुसार, Prosus के प्रवक्ता ने बताया कि आज की असाधारण सार्वजनिक सभा में, शेयरधारकों ने सभी प्रस्तावों को एकमत से मंजूरी दी। BYJU's के संस्थापक बायजू रवींद्रन को विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए सीईओ पद से हटाने का प्रस्ताव भी मान्यता प्राप्त की। यह निर्णय ईजीएम कंपनी के प्रमुख निवेशकों द्वारा लिया गया था, जिसमें कंपनी के निदेशकों ने निदेशक मंडल में बदलाव और बैजू रवींद्रन की पत्नी और सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ एवं उनके भाई ऋजु रवींद्रन को बोर्ड से हटाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया।

Leave a comment