Lok Sabha Election 2024: ‘4 जून को BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है’ चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

Lok Sabha Election 2024: ‘4 जून को BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है’ चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

PM Modi in Odisha:ओडिशा के गंजम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। आज छ: मई है और छ: जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा, 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये ओडिशा को दिए।वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई।मोदी गांव में सड़कें बनाने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन यहां गांवों में सड़कों की हालत खराब है।मोदी दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजता है, लेकिन BJD सरकार इस योजना पर भी अपना फोटो चिपका देती है।

हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है।इसलिए, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे।ये मोदी की गारंटी है।

Leave a comment