ड्रैगन आखिर क्यों कर रहा है गोल्ड की अंधाधुंध खरीदारी? क्या है इस दिलचस्पी की वजह

ड्रैगन आखिर क्यों कर रहा है गोल्ड की अंधाधुंध खरीदारी? क्या है इस दिलचस्पी की वजह

China Aggressive Buying Of Gold: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में 100 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आई है, लेकिन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन जमकर सोना खरीद रहा है। यह खरीदारी सिर्फ केंद्रीय बैंकों द्वारा नहीं की जा रही है। बल्कि ये चीन के आम लोगों की तरफ से भी किया जा रहा है।

पूरी दुनिया जानती है कि चीन गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। रियल एस्टेट डूब गया है और आम लोगों का शेयर बाजार से भरोसा उठ गया है। ये दो सबसे बड़े कारण हैं कि आर्थिक संकट के इस दौर में आम लोग सोना खरीदने लगे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन में सोने की आक्रामक खरीदारी से आने वाले दिनों में सोने की कीमतें नियंत्रित हो सकती हैं।

चीन बढ़ा रहा है सोने के दाम

भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट के समय में सोने को अक्सर सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है। हमने देखा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध और इज़राइल-फिलिस्तीन युद्ध के दौरान सोने की कीमतें कैसे बढ़ीं। उस वक्त भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2300 डॉलर के आसपास रही। जब चीन ने सोने की आक्रामक खरीदारी शुरू की। इसके बाद सोने की कीमत बढ़कर 2,400 डॉलर प्रति औंस हो गई और लंबे समय तक यहीं रही। दरअसल, रियल एस्टेट और शेयर बाजार में चीनी निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है। इसी वजह से चीनी लोग सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। इस दौरान चीन के सेंट्रल बैंक ने अपने सोने के भंडार में लगातार बढ़ोतरी की है।

रियल एस्टेट और शेयर बाजार पर भरोसा घटा

चीन का पारंपरिक निवेश बहुत कमज़ोर हो गया है। जिसके चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में संकट है, जिसमें ज्यादातर चीनी परिवार निवेश करते थे। देश के शेयर बाजारों में निवेशकों का भरोसा पूरी तरह से नहीं लौटा है। ऐसे में चीन के लोगों ने सोने से जुड़े कारोबार में निवेश करना शुरू कर दिया है।

क्या कहते हैं जानकार?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि चीन ने मार्च महीने में 5 टन सोने का आयात किया है। जबकि साल के पहले तीन महीनों में यह खरीदारी 27 टन देखी गई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल चीन का कुल सोना रिजर्व 2262 टन है। अब आप समझ सकते हैं कि चीन की ओर से सोने की कितनी आक्रामक खरीदारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि चीनी निवेशकों ने भी गोल्ड ईटीएफ में अपना निवेश बढ़ाया है। अनुज गुप्ता ने कहा कि चीनी लोग अब रियल एस्टेट और शेयर बाजार के अलावा अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में वे निवेशक भी इसमें आ गए हैं जो सोने में कम निवेश कर रहे थे या बिल्कुल भी निवेश नहीं कर रहे थे। जिसके चलते आने वाले दिनों में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Leave a comment