नए साल से पहले Paytm ने 1000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, क्या AI का छंटनी की वजह?

नए साल से पहले Paytm ने 1000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, क्या AI का छंटनी की वजह?

Paytm: दुनियाभर में आज क्रिसमस की धूम है और साल के आखिरी 5 दिन के बाद नए साल की शुरूआत हो जाएगी। जिसकी तैयारियां चारों तरफ देखने को मिली रही है। तमाम ऑफिस नए साल के स्वागत में लगे हुए है। इस बीच पेटीएम ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि कंपनी ने 1000 के करीब कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

पेटीएम ने 1000 कर्मचारियों को निकाला कंपनी से बाहर

दरअसल नए साल की शुरूआत के लिए केवल 5 दिन बचे है। लेकिन, इससे पहले ही पेटीएम कंपनी ने अपने 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह छंटनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने की है। इसको लेकर कंपनी ने छंटनी की बात को स्वीकार भी किया है। जिसमें कहा गया है कि पेटीएम चालू वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों की लागत का 10से 15फीसदी तक कम करने का लक्ष्य रख रही है।

कंपनी ने बाहर निकालने का बताया कारण

कंपनी की ओर से कहा गया है कि छंटनी से प्रभावित ज्यादातर पोस्ट ऐसी हैं, जिन्हेंकृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया है. हालांकि, इस छंटनी के बारे में बताते हुए प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि पेटीएम पेमेंट बिजनेसमें आने वाले साल में कर्मचारियों की संख्या में 15,000का इजाफा किया जा सकता है।

अब AIके साथ मिलकर करेंगी कंपनी काम

वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो पेटीएम अब अपने वेल्थ मैनेजमेंट वर्टिकल के लिए नए प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है। साथ ही एक इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट प्लेस बनाने की योजना भी है, जिससे नई प्रतिभाओं को काम पर रखा जा सके, जबकि अन्य टीमों में कटौती की जा रही है। इसको लेकर पेटीएम प्रवक्ता ने बताया कि इस क्रम में पेटीएमअपने संचालन को AI Automation के साथ बदल रहा है।

बता दें कि जब से AIने दुनिया में कदम रखा हैं तभी से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ लोग इसकी मदद लेकर फायदा में है, तो कोई इसका गलती इस्तेमाल भी कर रहा है। लेकिन इसकी सहायता से कंपनी काफी लाभ उठा सकते है। जिसके लिए पेटीएम ने इससे यूज करने के लिए पने 1000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया है।

Leave a comment