आटा-दूध 150 रुपये...पेट्रोल 200 के पार...अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने 200 BPS में वृद्धि करने का किया फैसला!

आटा-दूध 150 रुपये...पेट्रोल 200 के पार...अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने 200 BPS में वृद्धि करने का किया फैसला!

pakistan economic crisis:एक बार फिर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगने जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक (स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान) टैक्स में 200 बेसिस प्वाइंट में बढ़ोतरी कर सकता है।जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।फिलहाल पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस सबसे बीच बैंक ने टैक्स को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है और ये 20-50बेसिस प्वाइंट की नहीं, बल्कि पूरे 200 BPS की वृद्धि हो सकती है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक (State Bank Of Pakistan)अगले हफ्ते ऑफ-साइकिल समीक्षा में ब्याज दरों में 200बेसिस प्वाइंट के इजाफे की तैयारी कर रहा है। वित्तीय संकट में फंसे पड़ोसी देश में मौजूदा ब्याज दर 17फीसदी है।

इस कदम से पाकिस्तान के लोगों की मुश्किलें बढ़नी तय है। रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Forex Reserve) 3अरब डॉलर से भी नीचे पहुंच चुका है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है. आईएमएफ से मिलने वाली 1.1अरब डॉलर की मदद अटकी हुई है, हालांकि चीन ने देश को 70करोड़ डॉलर की मदद देने का भरोसा दिलाया है, देखा जाए तो ये वर्तमान हालातों से निपटने में नाकाफी है।

वहीं पाकिस्तान में महंगाई की मार को देखें तो गैस से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। इससे पिछले सप्ताह देश में महंगाई दर 38.42%के उच्च स्तर पर थी। देश में आटा-दूध के दाम 150रुपये प्रति किलो/लीटर पर पहुंच गए हैं, तो पेट्रोल की कीमत 272रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Leave a comment