जल्द होगी GST दरों में कटौती! निर्मला सीतारमण ने संकेत देते हुए बताया सरकार का प्लान

जल्द होगी GST दरों में कटौती! निर्मला सीतारमण ने संकेत देते हुए बताया सरकार का प्लान

GST Rate: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST दरों में बदलाव के संकेत दिए है। दरअसल, टैक्स स्लैब के बाद अब GST दरों में और भी कमी आएगी। वित्त मंत्री ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि GST दरों तर्कसंगत बनाने पर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। यानी अब जीएसटी में भी कटौती की उम्मीद है।

GST दरों में आएगी कमी

मीडिया चैनल से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसे संकेत दिए है कि जीएसटी दरें और कम हो सकती हैं। उनका कहना है कि इनके स्लैब को फिर से तय करने की समीक्षा चल रही है। इससे आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने आगे बताया कि 2017में रेवेन्यू न्यूट्रल रेट (RNR) 15.8%था। जो साल 2023में घटकर 11.4%हो गया।

लेकिन अब इसमें में कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वो खुद हर GST ग्रुप के काम की समीक्षा कर रही हैं, ताकि देश हित में ही बदलाव किए जा सकें।

टैक्सपेयर्स को राहत देने की कोशिश

निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि GST से टैक्स कलेक्शन में स्थिरता आई है। उनका कहना है कि GST के बाद किसी भी वस्तु पर टैक्स नहीं बढ़ा है। ऐसे में आने वाले समय में भी GST दरें कम ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है जीएसटी सिस्टम को और भी ज्यादा आसान बनाना। इसी के साथ हम टैक्स को कम कर टैक्सपेयर्स को राहत देने की कोशिशें में लगे रहते हैं। 

खुदरा निवेशकों की भागीदारी

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी घटाने से खुदरा निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।  निर्मला सीतारमण ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) और माइक्रो-क्रेडिट के मामले में कहा कि कुछ कंपनियां आक्रामक तरीके से लोन दे थीं। लेकिन RBI के हस्तक्षेप से इन्हें नियंत्रित किया गया है। जिस वजह से स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है।  

Leave a comment