
Colombo Port Project, Adani Ports: भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमेरिका ने अडानी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब वह श्रीलंका में कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट (Colombo Port Project) को पूरा करने के लिए खुद के संसाधनों का इस्तेमाल करेगा। यानी इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी फंडिंग नहीं मांगी जाएगी और अमेरिकी फंडिंग के अनुरोध को वापस ले लिया गया है।
बता दें, अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग 553 मिलियन डॉलर (करीब 4692 करोड़ रुपये) की थी। कंपनी ने इस संबंध में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि अब ये प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए अमेरिकी फंडिंग की जरूरत नहीं है। बल्कि अब वह अपने ही संसोधनों का इस्तेमाल करेगी।
क्या है कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट?
कोलंबो पोर्ट की क्षमताओं का विस्तार करने के लिए यह प्रोजेक्ट साल 2021 में स्टार्ट हुआ था। इसे गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और श्रीलंकाई ग्रुप जॉन कील्स होल्डिंग्स द्वारा पूरा किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि उसने यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) से 2023 के लिए 'वित्तपोषण के अनुरोध' को वापस ले लिया है।
DFC ने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (CWIT) नामक गहरे पानी के कंटेनर टर्मिनल के विकास, निर्माण और संचालन को सपोर्ट करने के लिए 553 मिलियन यूएस डॉलर का लोन देने पर सहमति जताई थी। लेकिन इस बीच अमेरिका में लगाए गए कथित आरोपों के बीच अडानी पोर्ट्स (APSEZ) ने बड़ा फैसला लेते हुए इस फंडिंग को न लेने का फैसला किया है।
अमेरिका ने अडानी पर लगाया आरोप
बता दें,पिछले महीने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अडानी ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन गौतम अडानी समेत आठ लोगों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। अमेरिका ने भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने की कथित साजिश रचने का आरोप लगाया था। आरोपों में कहा गया कि रिश्वत देने का मकसद सोलर पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की कोशिश था।
अडानी पोर्ट्स के शेयर
अडानी पोर्ट्स की तरफ से सेल्फ फंडिंग से प्रोजेक्ट को पूरा करने की जानकारी दिये जाने के बाद इसका असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिल सकता है। स्टॉक मार्केट (Stock Market) की सुस्त चाल के बीच Adani Ports Share गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, एक दिन पहले अडानी पोर्ट्स का शेयर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबारी सत्र के अंत में 1252 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। अडानी पोर्ट्स के शेयर ने साल 2024 के दौरान अब तक 19.48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Leave a comment