अमेरिका इस शहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों ने गवाई अपनी जान

अमेरिका इस शहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों ने गवाई अपनी जान

नई दिल्ली: मध्य अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी निकारागुआ में एक भीषण सड़क दुर्घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें में 13 लोग वेनेजुएला के थे। यह सभी लोग जिस बस से यात्रा कर रहे थे, वह उत्तर-पूर्व निकारागुआ की एक खाई में गिर गई है पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि, हादसे में मारे गए सभी यात्री निकारागुआ के ही नागरिक थे और हादसे में मारे गए दो अन्य यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है।

आपको बता दे कि, पुलिस ने एक बयान में कहा कि निकारागुआ के एस्टेली प्रांत में पैन-अमेरिकन राजमार्ग की घटना है। यहां बस तेज गति से जा रही थी। बुधवार शाम अचानक एक अन्य वाहन आ गया, जिससे दोनों में टक्कर हो गई, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इस घटना में निकारागुआ के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हो गए। अन्य अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या अलग-अलग बताई।

वेनेजुएला के प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए काम करने वाले अमेरिकी राज्यों के संगठन (OAS) के महासचिव डेविड स्मोलांस्की ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में वेनेजुएला के 15 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 9 पुरुष, 5 महिलाएं और एक बच्चे की मौत हुई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, वेनेजुएला में आर्थिक और मानवीय संकट की वजह से 2017 के बाद से कम से कम छह मिलियन लोगों ने देश छोड़ दिया है। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यूएस प्रतिबंधों की वजह से हालात बिगड़े हैं।

Leave a comment