
नाइजीरिया में एक बस और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। सड़क सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
संघीय सड़क सुरक्षा कोर के उडेम इशियट ने बताया कि क्वारा राज्य में बस और ट्रक के बीच यह टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे और एक मोड़ पर दोनों नियंत्रण नहीं रख पाये जिससे दोनों वाहनों में आमने- सामने की टक्कर हो गई । उन्होंने बताया कि बस में सवार 17 लोगों की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि कानो राज्य में पिछले महीने एक व्यस्ततम सड़क पर चार वाहनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a comment