पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का हुआ निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांसे

पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का हुआ निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांसे

CPM leader Buddhadeb Bhattacharya passed away:  पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 80 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसें लीं हैं। सीपीआई के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने उनके निधन की जानकारी साझा की है। ऐसे में उनके निधन की खबर सिंह सियासी जगत समेत पूरे देश में शोक का माहौल बन गया है। बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने भी बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक जताया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के 34 साल के शासन के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और आखिरी मुख्यमंत्री थे। वो 2000 से 2011 तक लगातार 11 साल तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे। उनके परिवार में पत्नी मीरा और बेटी सुचेतना है। वहीं उन्होंने आज सुबह 8.20 बजे अंतिम सांस ली है। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिस वजह से उन्हें जुलाई में हॉस्पिटल में भी एडमिट कर लिया गया था। वो सीओपीडी और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

ममता बनर्जी ने जताया दुख

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि “पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं पिछले कई दशकों से उन्हें जानता हूं और पिछले कुछ वर्षों में जब वह बीमार थे और प्रभावी रूप से घर पर ही थे, तब मैंने उनसे कई बार मुलाकात की थी।दुख की इस घड़ी में मीरादी और सुचेतन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।मैं सीपीआई (एम) पार्टी के सदस्यों और उनके सभी अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।हमने पहले ही निर्णय ले लिया है कि हम उनकी अंतिम यात्रा और संस्कार के दौरान उन्हें पूरा सम्मान और सम्मान देंगे”।

Leave a comment