BRITAIN: पहले चरण की वोटिंग में ऋषि सुनक ने किया टॉप, 2 दावेदार रेस से हुए बाहर

BRITAIN: पहले चरण की वोटिंग में ऋषि सुनक ने किया टॉप, 2 दावेदार रेस से हुए बाहर

नई दिल्ली: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव में भारतवंशी ऋषि सुनकसबसे आगे चल रहे है। हालांकि 5 सितंबर को नए पीएम की घोषणा की जाएंगी। बता दें कि चुनाव के पहले राउंड में सुनक की धमाकेदार जीत हुई है, जिसके बाद वो ब्रिटिश पीएम पद के प्रबल दावेदार हो गए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए पहले दौर का मतदान हुआ। जिसमें ऋषि सुनक को 88 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर काबिज रहीं वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डंट  को 67 मत मिले। वहीं विदेश मंत्री लिज ट्रूस 50 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बडेनोच को 40 वोट मिले। बैकबेंचर टॉम तुगेंदत को 37 और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले हैं। वहीं पहले चुनाव के बाद 2 दावेदार पीएम की रेस से बाहर हो गए है।

पहले चुनाव से पहले 8 लोगों के नाम पर मुहर लगी थी। नामांकन लिस्ट फाइनल होने के बाद बुधवार को मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान के बाद 8 दावेदारों में दो दावेदार रेस से बाहर हो गए। दूसरे दौर में जाने के लिए वर्तमान चांसलर नादिम जाहावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट को जरुरी वोट नहीं मिले है। पहले चरण में जीत क लिए 30 सांसदों के समर्थन की जरुरत थी। ब्रिटेन के नये पीएमका चुनाव 5 सितंबर को किया जाएगा।

Leave a comment