ऋषि सुनक के पीएम बनने पर भारत में जश्न का माहौल, ससुर ने भी दी अनोखी बधाई

ऋषि सुनक के पीएम बनने पर भारत में जश्न का माहौल, ससुर ने भी दी अनोखी बधाई

नई दिल्ली:  भारतीय मूल के ऋषि सुनक को आखिरकार ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। बता दें कि ये ब्रिटेन में पहली बार हो रहा है कि भारतीय मूल के शख्स को देश की बागडोर संभालने के दी गई है। वहीं पीएम चुन लेने के बाद ब्रिटेन से लेकर भारत तक जश्न का माहौल बना हुआ  है। साथ ही पीएम चुने के बाद इंफोसिस के सह-संस्थापक और एन आर नारायणमूर्ति जो सुनक के ससुर भी है उनका एक ब्यान सामने आया है।

ससुर ने दी प्रतिक्रिया

नारायणमूर्ति ने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। मूर्ति ने ईमेल के जरिए दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा- 'ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा

बता दें कि लिज़ ट्रस ने गुरुवार (20 अक्टूबर, 2022) को घोषणा की है कि वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे रही हैं। ये इस्तीफा ट्रस ने पद पर रहने के ठीक 45 दिन बाददिया है। जिस वजह से वह ब्रिटेन की सबसे कम समय की प्रधानमंत्री हैं। कहा जा रहा है कि पीएम के रूप में ट्रस ने केवल छह हफ्तों में अपने लगभग सभी नीति कार्यक्रमों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि इससे बांड बाजार का मार्ग शुरू हो गया और उनकी और उनकी कंजरवेटिव पार्टी की अनुमोदन रेटिंग गिर गई।

भारत से क्या है सुनक का कनेक्शन

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं.  ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था। इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन में पीएम का पद संभालेगा।

Leave a comment