
नई दिल्ली: जब हम किसी खाने-पीने की दुकान पर जाते है तो जो रेट दुकानदारों ने तय किया हुआ होता उसी रेट में चीजें खरीदी जाती है लेकिन दुनिया में एक ऐसी चाय की दुकान है जहां आप खुद चाय का रेट तय कर सकते हो और आपको कुछ काम करने की जरूरत भी नहीं है।
दरअसल आज के समय में विनम्र स्वभाव के लोग बहुत कम मिलते है। कई बार लोग गुस्से में कुछ ऐसा भी कर देते है जिसका बाद में अहसास होता है, लेकिन ब्रिटेन में एक चाय की दुकान में अगर आप विनम्र स्वाभाव से बात करते है तो आपके चाय के पैसे कम किए जाते है इतना ही नहीं जितना आप विनम्र स्वाभाव से बात करेंगे उतने ही पैसे कम होते चलें जाएंगे। बता दें कि यह चाय की दुकान ब्रिटेन के प्रिस्टन शहर में स्थिति है। इस शॉप का मालिक उस्मान हुसैन (19) है। इस दुकान में विनम्र व्यवहार नहीं करने वाले ग्राहकों से दोगुना बिल वसूला जा रहा है।
विनम्र स्वभाव से कम करें चाय के दाम
इस कैफे ने अपनी देसी चाय की कीमत पांच पाउंड (करीब 460 रुपये) रखी है। लेकिन ये प्राइस सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए हैं, जो दुकान पर आकर अभद्रता से चाय मांगते हैं। वहीं कोई ग्राहक दुकान पर आकर बोलता है 'एक देसी चाय', तो उससे 460 रुपये बिल के रूप देने होंगे। लेकिन अगर वो थोड़ी शालीनता से कहे कि 'कृपया एक देसी चाय', तो उसके लिए चाय की कीमत घटकर 275 रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर कोई ग्राहक कहे- 'हैलो, कृपया एक देसी चाय', तो उसे चाय के लिए सिर्फ 175 रुपये ही चुकाने होंगे।
Leave a comment