
नई दिल्ली: ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटाश पीएम बनने वाले पहले हिंदू प्रधानमंत्री है। ऋषि के सियासी करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी खास रही है। बता दे कि ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारतीय है। अक्षता के पिता एन नारायणमूर्ति देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक है। इसके अलावा उनकी लव स्टोरी भी बेहद खास है,जसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।
बता दें कि ऋषि सुनक और अक्षता की शादी को अब दशक से ज्यादा बीत चुके है औऱ उनकी पहली मुलाकात कैलिफोर्नाया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। तब ऋषि ऑक्सफोर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब एमबीए के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी आए थे। यहीं पर वह पहली बार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से मिले थे।
इसके अलावा उनका प्यार पहली नजर वाला था. जानकारी के मुताबिक अक्षता के प्रति ऋषि इतने आकर्षित थे कि उन्होंने उनके साथ क्लास करने के लिए कई बार अपनी क्लास की टाइमिंग को भी स्विच कर लिया करते थे। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए ऋषि ने इस बात का खुलासा किया कि अर्पिता हाई हील पहनकर उनसे काफी लंबी नजर आती थीं। लेकिन जब अक्षता और उनके बीच प्यार ने जगह बनाई तो अक्षता ने अपनी हाई हील वाली सैंडल को पहनाना छोड़ दिया था।
2009 में की दोनों ने शादी
साल 2009 में बैंगलोर के चामराजा कल्याण मंडप में एक साधारण समारोह में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी हुई थी। लीला पैलेंस होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया था जब इस समारोह में देश-विदेश के बड़े-बड़े लोग शामिल हुए थे।
Leave a comment