Vinesh Phogat disqualified: बृजभूषण ने तोड़ा विनेश का गोल्ड मेडल का सपना? महावीर फोगाट के बयान ने मचाई सनसनी

Vinesh Phogat disqualified: बृजभूषण ने तोड़ा विनेश का गोल्ड मेडल का सपना? महावीर फोगाट के बयान ने मचाई सनसनी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करते ही भारत का कुश्ती में मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है। इस खबर के सामने आने बाद लगातार भारत में जमकर बयानबाजी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के अन्य बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच विनेश फोगाट के गुरु और ताऊ महावीर फोगाट का बयान सामने आया है। उन्होंने विनेश के अयोग्य होने के पीछे साजिश होने की बात कही है। तो वहीं, उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह का भी नाम लिया है। गौरतलब है कि, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कथित रुप में शोषण का जो आरोप लगा है, उसमें मुखरता से विनेश फोगाट ने भी विरोध किया था।

क्या कहा महावीर फोगाट ने?

पेरिस ओलंपिक के फाइनल से ऐन पहले डिस्क्वालिफाई हो जाने पर विनेश फोगाट के गुरु और ताऊ ने इस सब के पीछे साजिश होने  दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं क्या कहूं। अब कहने को कुछ बचा ही नहीं है। एक उम्मीद जगी थी गोल्ड मेडल की। उस पर एकदम ये घटना घटी। अब फेरडेशन क्या करती है ये फेडरेशन के उपर है। इसके आगे उन्होंने कहा कि क्या पता विनेश ने क्‍या क्या खाया था या बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से कोई षडयंत्र रचा गया। ये विनेश से मिलने के बाद ही पता चलेगा।

फाइनल में पहुंच कर रच दिया था इतिहास

गौरतलब है कि मंगलवार को विनेश फोगाट ने एक के बाद एक तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली थी। कुश्ती में ऐसा करने वालीं वो पहली महिला एथलीट बन गईं थी। उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था।  हालांकि इससे पहले इटली की एमैन्युएला लियुजी को भी वजन अधिक पाये जाने के कारण पहले दौर का मुकाबला गंवाना पड़ा था।

इस खबर के सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके विनेश का हौसला बढ़ाया है। साथ ही उनहें चैम्पियनों में चैम्पियन बताया है। इसके साथ ही कई नेताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करे।

Leave a comment