
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर है कि इस साल ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए फैंस के सामने नहीं आ पाएंगे. ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म राधे रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण यह फिल्म अब ईद के मौके पर रिलीज नही होगी. फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है. लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई, और राधे की शूटिंग भी अभी कुछ दिनों की बची हुई है.
आपकों बता दें कि, मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि फिल्मों की शूटिंग कब से शुरु हो पाएगी. ऐसे में फैंस को फिलहाल फिल्मों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. फिलहाल सलमान खान अपनी फैमिली और कुछ फ्रैंड्स के साथ पनवेल फॉर्म हाउस में समय बिता रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं सलमान खान की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल. इस बात का सभी को पता है कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस के टाइगर हैं.
वहीं भाई की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ओपनिंग कलेक्शन का धमाका हो या 100करोड़ी फिल्मों का 300करोड़ कलेक्शन की फिल्म भी सबसे ज्यादा सलमान के नाम ही है. अब तक सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर कई धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, जिसे तोड़ना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं है. भाई की सबसे ज्यादा फिल्में भाईजान सलमान के नाम-दबंग, रेडी, दबंग 2, दबंग 3, बॉडीगार्ड, किक, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, सुलतान, बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, भारत, रेस 3, प्रेम रतन धन पायो, जय हो जैसी फिल्में 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हैं.
200करोड़ का रिकॉर्ड भी सलमान के नाम है- 200करोड़ में सलमान की टाईगर जिंदा है, सुल्तान, बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो..किक शामिल है. 300करोड़ क्लब के टाइगर सलमान- 300करोड़ क्लब में सलमान खान का दबदबा है. सलमान खान की तीन फिल्मों ने यह आंकड़ा पार किया है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान और टाईगर जिंदा है.अब यह देखना भी दिलचस्प होगा की सलमान की फिल्म राधे बॉक्स ऑफिस पर यह आंकडे पार कर पाती है या नही ये आने वाला वक्त बताएगा.
Leave a comment