गेंदबाजी बेहतर करना है हनुमा विहारी का अगला टारगेट

गेंदबाजी बेहतर करना है हनुमा विहारी का अगला टारगेट

भारत ने अपने टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में विंडीज को 318 रनों से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हनुमा विहारी ने कहा है कि वह अपनी गेंदबाजी को बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं।

वही मैच के बाद विहारी ने कहा, "यह जरूरी है कि मेरी ऑफ स्पिन में सुधार हो। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि टीम के लिए भी अच्छा होगा क्योंकि मैं इसी बैलेंस के साथ टीम में फिट बैठता हूं। मैं लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद है कि मुझे ज्यादा ओवर फेंकने को मिलें और मैं भविष्य में टीम के काम आ सकूं।"

आपको बता दे कि बिहारी ने 102 रन बनाने वाले रहाणे के साथ 135 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी के दम पर भारत ने विंडीज के सामने 419 रनों की चुनौती रखी। विहारी ने अपनी पारी के लिए रहाणे को भी श्रेय दिया।

 

 

Leave a comment