ऋषि सुनक से बोरिस जॉनसन करते है नफरत! 'किसी भी सूरत में ना करें सपोर्ट'

ऋषि सुनक से बोरिस जॉनसन करते है नफरत! 'किसी भी सूरत में ना करें सपोर्ट'

नई दिल्ली: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस अब और तेज और दिल्चस्प होती जा रही है।ऋषि सनक को अबब्रिटेन में एक मजबूत उम्मीदवार में देखा जा रहा है। भारतीय मूल के ऋषि सनक ने दो राउंड के बाद एक अच्छी बढ़त बना ली  है लेकिन उनके रहा की चुनौतियां अभी खतम नहीं हुई है। इस समय उनके लिए सबसे बड़ी चुनौति बोरिस जॉनसन बने हुए है जो ऋषि सनक कोब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रुप में नहीं देखना चाहते है। वहीं शेष बचे पांच दावेदार इस रेस में पिछड़ते नजर आ रहे है।

खबर कि माने तो बोरिस जॉनसन, सुनक को छोड़कर किसी भी दूसरे उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार हैं। उनकी तरफ से दूसरे उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि किसी भी कीमत पर सुनक का समर्थन ना करें। अब बोरिस के इस रुख को लेकर कहा जा रहा है कि वे अपनी सत्ता जाने के पीछे ऋषि को ही मुख्य कारण मान रहे हैं। बोरिस जॉनसन का मानना है कि पिछले कुछ महीनों से ऋषि उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में थे। ऋषि की वजह से ही उनको प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। एक रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि बोरिस जॉनसन, साजिद जावेद को सत्ता गंवाने के लिए जिम्मेदार नहीं मानते।

बोरिस जॉनसन अपने सत्ता जाने के लिए सिर्फ ऋषि सुनक को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका सारा गुस्सा ऋषि की तरफ है। इस बात का गुस्सा ज्यादा है कि एक तय रणनीति के तहत बोरिस को सत्ता से बेदखल कर दिया गया। बड़ी बात ये है कि बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक का तो विरोध कर रहे हैं लेकिन विदेश सचिव Liz Truss को पीएम बनाने पर काफी जोर भी दे रहे हैं। ऋषि को लेकर उनका विरोध इतना ज्यादा है कि वे इस समय जूनियर ट्रेड मिनिस्टर Penny Mordaunt का समर्थन करने को भी तैयार दिख रहे हैं। इस बारे में जब जॉनसन के एक साथी से बात की गई तो उन्होंने ये बात तो स्वीकार की है कि केयरटेकर पीएम ऋषि को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। वे मानते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे ऋषि के अलावा किसी को भी पीएम बनते हुए देख सकते हैं।

आपको बता दे कि,लंदन में गुरुवार को कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) की वोटिंग में ऋषि सुनक एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट लेकर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहे। दूसरे राउंड की वोटिंग में ऋषि को सबसे ज्यादा 101 वोट मिले हैं। इस जीत के साथ ही सुनक पीएम की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर, अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 मतों के साथ पीएम की रेस से बाहर हो गई हैं। सुएला ब्रेवरमैन भी भारतीय मूल की ब्रिटेन नागरिक हैं।

Leave a comment