कोलंबिया में बम विस्फोट से 8 पुलिस अधिकारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोलंबिया में बम विस्फोट से 8 पुलिस अधिकारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: कोलंबिया में एक विस्फोटक हमले की सामने आई है जिसमें 8 पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकम विभाग और पुलिस पहुंची। हालांकि जब तक 8 की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए है। साथ ही पुलिस हमले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना की जानकारी खुद राष्ट्रपति गुस्ताबो पेट्रो ने दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार,  विस्फोट उस समय हुआ जब 8 पुलिस अधिकारी एक वाहन में सवार होकर जा रहे छे। हालांकि कहां जा रहे थे सकी अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं वाहन में अचानक विस्फोट हो गया और बैठे सभी पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।  घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और वाहन में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।  वहीं घटना की जानकारी राष्ट्रपति गुस्ताबो पेट्रो ने दी है।   

इस घटना पर राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा,देश के लगभग 60साल के संघर्ष को समाप्त करने का वादा करने के बाद से सुरक्षाबलों पर हुआ ये सबसे घातक हमला है। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमले में 8पुलिसकर्मी मारे गए। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। ये कृत्य पूर्ण शांति में पूरी तरह बाधा है. मैंने अधिकारियों से जांच के लिए इलाके में जाने को कहा है।

बता दें कि सरकार, वामपंथी विद्रोहियों, दक्षिणपंथी अर्धसैनिक बलों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के बीच कोलंबिया के संघर्ष में अकेले 1985और 2018के बीच कम से कम 450,000लोग मारे जा चुके हैं।

Leave a comment