
नई दिल्ली: रूस से गोवा आ रही अंजुर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की खबर सामने आई है। इस सूचना के मिलने के बाद इस फ्लाइट को उज़्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। इस फ्लाइट को पर्व एयरपोर्ट से गोवा तक का सफर तय करना था, लेकिन बम की सूचना मिलने के बाद इस लाइट को उज़्बेकिस्तान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। सबसे ज्यादा घबराने वाली बात तो यह है कि इस विमान में 238 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर समेत 245 लोग सवार है।
बता दें कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया है कि विमान को सुबह 4:15बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतारा जाना था। लेकिन बम की सूचना मिलने के बाद भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही विमान को उज़्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया है। इसके साथ ही ऐसी घटना 12दिन में दो बार हो चुकी है। इससे पहले 10 जनवरी को रूस की राजधानी मेक्सिको से चलकर गोवा जा रही फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हालांकि पूरी तलाशी के बाद इस फ्लाइट में कोई बम बरामद नहीं हुआ था।
इसके अलावा अब रूसी दूतावास ओ द्वारा यह बयान दिया गया है कि मेक्सिको से गोवा के रास्ते में अजर एयर विमान पर बम की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों द्वारा दूतावास को सतर्क किया गया था। विमान की जामनगर भारतीय वायु सेना अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। अब अधिकारियों द्वारा इस विमान की जांच करवाई जा रही है। इस विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं।
Leave a comment