Khatron ke Khiladi 13: शीजान को शो में लेकर मुश्किलों में फंसा चैनल,तुनिषा की मां ने इस चैनल को भेज दिया कानूनी नोटिस!

Khatron ke Khiladi 13: शीजान को शो में लेकर मुश्किलों में फंसा चैनल,तुनिषा की मां ने इस चैनल को भेज दिया कानूनी नोटिस!

Tunisha Suicide Case: तुनिषा सुसाइड केस में फंसे शीजान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही एक्टर जेल से बाहर आए थे। इस बीच चर्चा चल रही थी कि एक्टर खतरों के खिलाड़ी 13में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे। खतरों के खिलाड़ी 13 का शूट साउथ अफ्रीका में होने वाला है।  ऐसे में वसई कोर्ट से शीजान को देश से बाहर यात्रा करने की परमिशन भी मिल गई थी। लेकिन तुनिषा की मां वनिता ने शीजान को इस शो में लेने के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है। पिछले महीने जेल से शीजान की रिहाई के बाद, एक्टर ने एक टीवी सीरियल की शूटिंग का हवाला देते हुए अपना पासपोर्ट वापस लेने की मांग करते हुए अदालत में एक आवेदन दायर किया था। यह शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' था। कोर्ट ने उन्हें 10 जुलाई 2023 तक विदेश यात्रा की अनुमति दी है।

तुनिषा शर्मा की मां ने एक बयान में कहा है कि चैनल गलत काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि शीजान खान पर आईपीसी की धारा 306के तहत आरोप लगाया गया है और पुलिस ने उसके खिलाफ 524पेज की चार्जशीट दायर की है। उन्होंने आगे कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को खतरों के खिलाड़ी 13जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म देना गलत संदेश दे रहा है। वनिता शर्मा ने कहा कि लोग टीवी स्टार्स और सेलिब्रिटीज को अपना आदर्श मानते हैं और आप उन्हें शो में नहीं रख सकते। बता दें, वनिता शर्मा ने आरोप लगाया था कि शीजान खान गाली-गलौज करता था और यहां तक कि ड्रग्स भी लेता था। बताते चलें, तुनिषा शर्मा डेथ केस में शीजान का नाम सामने आने के बाद उन्हें 70 दिन जेल में बिताने पड़े थे। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी।

Leave a comment