Bollywood Stars Fee Deduct After Lockdown: लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड सितारों की जेब पर पड़ेगा असर, होगी फीस में कटौती

Bollywood Stars Fee Deduct After Lockdown:  लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड सितारों की जेब पर पड़ेगा असर, होगी फीस में कटौती

नई दिल्ली :  कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. भारत में भी इसका घातक असर अब दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस महामारी से निपटने के लिए पूरे भारत में ही लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही कोरोना वायरस लॉकडाउन ने एक महीने में ही बॉलीवुड की नींव हिला कर रख दी है. लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग और रिलीज दोनों पर ही बैन लगा हुआ है. इसी बीच खबर यह भी है कि, फिल्म के बजट का संतुलन बनाए रखने के लिए बॉलीवुड सितारों को अपनी फीस में कटौती करनी पड़ेगी.

आपकों बता दें कि, बाकी इंडस्ट्री के साथ ही साथ बॉलीवुड भी मंदी की चपेट में आ चुका है. ट्रेड एक्टपर्ट्स की माने तो बॉलीवुड को नॉर्मल होने में कम से कम दो साल का समय लग जाएगा. ऐसे में फिल्म के बजट का संतुलन बनाए रखने के लिए बॉलीवुड सितारों को अपनी फीस में कटौती करनी पड़ेगी. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बताया, 'जल्द ही इंडस्ट्री में फीस की कटौती होनी शुरू हो जाएगी. फिल्म बनाने में एक टीम की जरुरत होती है. इस टीम को सैलेरी देने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स की फीस कम करनी पड़ जाएगी. फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा केवल एक्टर्स ही ले जाते हैं. मुझे लगता है अब समय आ गया है, कि इस मुद्दे पर सोच विचार शुरु हो गया है.

वहीं सीनियर ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा की ने भी कुछ ऐसी ही राय दी है. कोमल नाहटा ने कहा है कि,' हमारे पास फीस कटौती के अलावा और कोई भी ऑप्शन नहीं है. फिल्मों के बिजनेस में मंदी का दौर चल रहा है. एक्टर्स को हर हालत में अपनी फीस कम करनी ही पड़ेगी. इसके अलावा ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने इस मुद्दे पर चिंता जताई औ कहा, अगर आप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बचाना चाहते हैं, तो आपको कड़े कदम उठाने ही होंगे. कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फिल्म मेकर्स का बहुत सारा रुपया फंसा पड़ा है.आने वाले समय में बॉलीवुड के काम काज करने के तरीके में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Leave a comment