
Salman Khan on Brothers Failed Marriege: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले एक्टर कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर गए थे । इस दौरान फिल्म की ज्यादातर स्टारकास्ट नजर आई थी। दरअसल, कपिल शर्मा ने सलमान खान से सवाल करते हुए कहा कि जैसे आपको फिल्म में तीनों भाई शादी के लिए मनाते हैं ऐसा कभी रियल लाइफ में अरबाज और सोहेल खान ने आपको नहीं कहा कि फिल्म में उनकी बड़ी सुन रहे हो लेकिन हमारी तो कभी सुनी नहीं।
कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने अरबाज खान और सोहेल खान को लेकर कहा कि उन्होंने मेरी कभी सुनी नहीं लेकिन अब सुन रहे हैं।अब सलमान खान का ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने कहा कि सलमान खान अपने भाइयों की शादियों की असफलता पर मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें, अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा संग 1998 में शादी रचाई थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इनका एक बेटा अरहान खान है। वहीं सोहेल खान और सीमा सजदेह 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले साल ही तलाक के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
वहीं दूसरी ओर सलमान खान के काम की बात करें तो अभिनेता की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और वेंकटेश जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Leave a comment