हनी सिंह के साथ रिश्ते को लेकर ये क्या कह गईं नुशरत भरूचा

हनी सिंह के साथ रिश्ते को लेकर ये क्या कह गईं नुशरत भरूचा

Nushrat Bharucha and Honey Singh Relationship: नुसरत भरूचापिछले काफी दिनों से सिंगर और रैपर हनी सिंह के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में चल रही हैं। दोनों के एक इवेट में हाथ डाले नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी। हालांकि दोनों के तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। लेकिन अब खुद नुसरत ने इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे पूरे करियर की पहली रूमर है। इससे पहले कभी में मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि मुझे इन खबरों से कोई समस्या नहीं है। आपको बता दें, हनी सिंह का गर्लफ्रेंड टीना थडानी से ब्रेकअप हुआ था। इसी के बाद ही दोनों के रिलेशन की खबर सामने आने लगीं।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नुसरत ने कहा- डेटिंग को लेकर जो भी अफवाह आ रही हैं, यह मेरे जीवन की पहली है। कभी भी कोई अफवाह नहीं उड़ी थी, क्योंकि मैं कभी भी रिलेशन में नहीं रही। लेकिन अब मैं सबसे कह सकती हूं कि मेरे लिए भी डेटिंग की अफवाह उड़ी थी। इस तरह की खबरें मेंरे ऊपर कई असर नहीं करती हैं, इसीलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। लोगों के पास कोई काम नहीं है इसीलिए खुद ही लोग सब सोच लेते हैं। बता दें कि नुसरत भरूचा ने 2021 में यो यो हनी सिंह के गाने सइयां जी में काम किया था।

वहीं,पिछले महीने यानी अप्रैल को सिंगर-रैपर हनी सिंह और मॉडल टीना थडानी का ब्रेक अप की खबर सामने आई थी। हनी और टीना एक-दूसरे को एक साल से डेट कर रहे थे। ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हुई फोटोज भी डिलीट कर दी हैं।

Leave a comment