
नई दिल्ली: इन दिनों बैक-टू-बैक बॉलीवुड फिल्मों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही है। फिर चाहें बात अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की हो या फिर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा। बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह फ्लॉफ फिल्मों ने आने वाली फिल्मों को एक चेलेंज देती नजर आ रही है। शायद यहीं वजह है कि शाहरूख खान ने डॉन 3 को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।
दरअसल बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले ही बैक टू बैक तीन फिल्मों की है। जिसमें पठान, जवान और डंकी शामिल है। वहीं इन दिनों डॉन 3 को लेकर एक खबर सामने आई है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। खबरे सामने आ रही है कि शाहरूख खान ने डॉन 3 को ठुकरा दिया है। हालांकि फैंस किंग खान को डॉन 3 में देखने की इच्छा जाहिर की है।
बताया जा रही है कि हाल ही में शाहरुख को ये फिल्म ऑफर हुई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट को फरहान अख्तर ने लिखा है। लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि शाहरुख उस स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हैं। इसी वजह से उन्होंने अभी फिल्म को करने से मना कर दिया है। फिलहाल, फरहान फिर से डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
डॉन 3 तो अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर ही है, ऐसे में फिल्म को देखने के लिए अभी दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। तब तक फैंस शाहरुख खान को जवान और पठान में देख पाएंगे। शाहरुख की पठान सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म है। इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
Leave a comment