
Entertainmemt: नायक नहीं खलनायक हुं मैं...ये गाना आज भी हर किसी की जुबान पर है। सुभाष घई द्वारा बनाई गई 30 साल पहले फिल्म खलनायक का ये प्रसिद्ध गाना है। ये फिल्म जितनी हिट हुई थी उतनी ही इस गाने ने वाहवाही लुटी थी। इस बीच खबर सामने आ रही है कि 30 साल बाद फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद सुभाष घई ने दी है।
संजय दत्त की इस फिल्म का जल्द आएगा पार्ट 2
एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए सुभाष घई ने बताया कि जल्द ही हमारी आइकॉनिक फिल्मों से एक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। हमारी स्टोरी लैब है, जहां उस पर काम चल रहा है और उस विभाग का मैं हेड हूं। लोगों को नोस्टैल्जिया पसंद है, और खलनायक का बल्लू बलराम स्क्रीन पर एक भव्य अंदाज में नजर आ सकता है।
सुभाष घई ने दी इसकी जानकारी
इसके अलावा सुभाष घई ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह खलनायक के 30 साल पूरा होने पर फिल्म को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं। संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की 'खलनायक' छह अगस्त, 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसे चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने की तैयारी है। सुभाष घई खलनायक, कर्मा, राम लखन, ताल, सौदागर और परदेस जैसी फिल्मों के लिए खास पहचान रखते हैं।
Leave a comment