
नई दिल्ली: देश की जानी मानी हस्ती बॉलीवुड डायरेक्ट करण जोहर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में बेशुमार हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उन्होंने अपनी 26 साल की उम्र में ऑल टाइम फेवरेट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को डायरेक्ट किया था। वो बॉलीवुड के स्टार किड्स गॉडफादर माने जाते है।
उन्होंने अपनी फिल्मों से कई नए चेहरों का परिचय कराया है उसमें से आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे किरदार शामिल है। ऐसे में अब उनकी बायोपिक की चर्चा जोरो पर है। तो आईये जानते है कि करण को क्या लगता है कि पर्दे पर उनका किरदार कौन बखूबी निभा सकता है।
करण की इच्छा पर क्या बनेगी बायोपिक
फिल्मों के मामले में करण ने इंड्रस्टी को बहुत कुछ दिया है। हिट फिल्में, बेस्ट स्टोरी और नए चेहरों को मौका, लेकिन जब उनसे एक इंटरव्यू में उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर कहा। उनका मानना है कि अगर उनकी कहानी बड़े पर्दे पर आती है तो रणवीर इसके लिए बेस्ट एक्टर होंगे। साथ ही उन्होंने ने कहा कि रणवीर सिंह अकसर रंग बदलते हैं, इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा।
इसके साथ करण ने बताया कि उनकी बचपन की कहानी को स्क्रीन पर दिखाया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास बचपन कि कई खूबसूरत यादें है। करण बताते है कि उनके पेरेंटस् ने भी उन्हें कई अच्छी सीख दी हैं। वो दूसरों की तुलना में काफी अलग थे। हालांकि, इसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी है। इसके साथ ही करण ने बताया कि वो समय चुनौतीपूर्ण था, लेकिन महत्वपूर्ण रहा। ऐसे में तब वो पीछे पलटकर देखते हैं, तो खुद को काफी बेहतर मानते हैं।
कम उम्र में करण ने शुरू किया करियर
करण जौहर ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी। करण ने कम उम्र में बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माई नेम इज खान' जैसी बेहतरीन फिल्में दीं। अपना करियर बनाने के साथ-साथ करण ने कई लोगों को काम करके अपना हुनर दिखाने का मौका दिया।
Leave a comment