Bollywood: फिल्म का प्रमोशन करते समय बॉलीवुड सितारों पर भड़कीं कंगना रनौत, कहीं ये बड़ी बातें

Bollywood: फिल्म का प्रमोशन करते समय बॉलीवुड सितारों पर भड़कीं कंगना रनौत, कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत फिर सोशल मीडिया पर छा गई है हालांकि इस बार उनका गुस्सा बॉलीवुड के सितारों पर फुटा है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक्टर अजय देवगन उनकी फिल्मों को कभी प्रमोट नहीं करेंगे। वहीं अक्षय कुमार  उन्हें फोन पर उनकी फिल्म के लिए बधाई तो दे देंगे लेकिन उनके फिल्म के ट्रेलर को कभी ट्वीट नहीं करेंगे।

दरअसल कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वह इन दिनों जमकर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान, कंगना ने कहा कि एक्टर अजय देवगन उनकी फिल्मों को कभी प्रमोट नहीं करेंगे और अक्षय कुमार उन्हें फोन पर उनकी फिल्म के लिए बधाई तो दे देते है लेकिन कभी उनके फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट नहीं करेंगे।

बॉलीवुड क्वीन कंगना का कहना है कि बॉलीवुड में कोई मिलसार नहीं हैं और न ही फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई एक-दूसरे का समर्थन करता है। कंगना ने बताया कि अजय देवगन बाकि सभी उन फिल्मों का प्रमोट करेंगे सिवाय मेरी फिल्मों को छोड़कर। वह मेरी फिल्म का प्रमोशन कभी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि देवगन एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म में भूमिका निभाते है। लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में ऐसा करेंगे? मैं बहुत आभारी रहूंगी, अगर वह करते है तो।

वह मेरी फिल्म का समर्थन अर्जुन रामपाल की तरह नहीं कर सकते है। कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी अभिनेताओं को मेरा समर्थन करना चाहिए क्योंकि मैं उनका समर्थन करती हूं।

Leave a comment