Javed Jaffrey B'day: ब्रेक डांसर, एक्टर और कॉमेडियन ने ऐसे बनाई दुनिया में अलग पहचान, जानें जाफरी की कुछ अनसुनी बातें

Javed Jaffrey B'day: ब्रेक डांसर, एक्टर और कॉमेडियन ने ऐसे बनाई दुनिया में अलग पहचान, जानें जाफरी की कुछ अनसुनी बातें

नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती और बेहतरीन डांसर जावेद जाफरी आज 59 साल के हो गए है। जाफरी ने एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ कॉमेडी और डांस में भी खूब नाम कमाया है। वो एक मशहूर डांस शो बूगी वूगी को भी जज कर चुके है। इसके अलावा वह एक डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो जावेद जाफरी प्रतिभा की खान हैं। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने काम और काबिलियत से अलग पहचान बनाई है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनकी जिंदगी और करियर के बारे में कुछ खास बातें।

जावेद जाफरी का जन्म

जावेद जाफरी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 4 दिसम्बर 1963 में हुआ था। वे फेमस कॉमेडी एक्टर जगदीप के बेटे हैं। जावेद बेहतरीन डांसर होने के साथ ही काफी अच्छी कॉमेडी भी करते हैं। इसके अलावा वे वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने कई शोज में अपनी आवाज दी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक वे काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वे एंकरिंग और राजनीति की दुनिया में भी सक्रिय हैं। यह कहा जा सकता है कि वे एक वर्सेटाइल एक्टर हैं और फील्ड में उन्होंने नाम कमाया है।

जावेद जाफरी का फिल्मी करियर

जावेद जाफरी ने साल 1985 में भारतीय सिनेमा में मेरी जंग नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार जावेद अपने अभिनय को निखारते रहे और फिल्मों में एक से बेहतर एक किरदारों में जान फूंकते रहे। इसके साथ ही जावेद जाफरी ने साल 1996 में अपने भाई नावेद और रवि बहल के साथ डांसिंग रियलिटी शो बूगी वूगी शुरू किया था। जो टीवी जगत के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल है। इस शो को लेकर बच्चों में काफी क्रेज देखने को मिलता था। हल्की फुल्की बातों के साथ शो ने बच्चों के डांसिंग टैलेंट को भी सामने रखा। इसके अलावा 90 के दशक में एक पॉपुलर शो आता था 'टकेशीज कासल' इस शो में लोगों को मजेदार खेल में पार्टिसिपेट करना होता था। जिसका वॉइस ओवर भी जावेद जाफरी ने बहुत ही शानदार तरीके से किया था। इसके साथ ही धमाल, डबल धमाल, जादूगर, मेरी जंग, तारा रम पम समेत कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में जावेद का फिल्मी सफर लगातार जारी है।

माइकल जैक्सन के डांस से थे प्रभावित

जावेद जाफरी के शुरुआती दिनों में उन पर भी माइकल जैक्सन का काफी प्रभाव था। अन्य डांसर्स की तरह वे भी जैक्सन की तरह डांस करने की कोशिश करते थे, लेकिन जावेद ने कभी कल्पना नहीं की थी कि उन्हें जैक्सन से मिलने का मौका मिलेगा। 2009 में न्यूयॉर्क में जब बॉलीवुड अवॉर्ड का आयोजन हुआ तो जावेद को किंग ऑफ पॉप से मिलने का मौका मिला। ये उनकी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है। जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने स्कूल के दौरान डांस शुरू किया था और वे माइकल जैक्सन के ब्रेक डांस से काफी इम्प्रेस थे। वे उनकी तरह डांस कॉपी करने की कोशिश करते थे।

Leave a comment