
Hrithik Roshan Fees: हाल ही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई साथ ही साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब पठान के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'फाइटर' पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इस फ्रेश जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फीस का डबल चार्ज किया है।
खुद को नंबर 1 फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए बताया, 'ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का बजट 350 तक पहुंच गया है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ऋतिक रोशन की फीस 85 करोड़ रुपये है और दीपिका पादुकोण की फीस 20 करोड़ रुपये है। बाकी स्टारकास्ट की फीस मिलकर 15 करोड़ रुपये है। फिल्म में स्टारकास्ट की फीस 160 करोड़ रुपये हो गई है। जय हो।'
केआरके ने इस ट्वीट के जरिए यह क्लियर कर दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये पार नहीं कर पाएगी। इस बीच ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के बाद यह बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद सलमान खान और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर vs पठान का निर्देशन करेंगे।
बताते चलें, ये फिल्म हवाई ऐक्शन और फाइटिंग से भरपूर होगी। यह भारत की पहली एरियल ऐक्शन फिल्म भी कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म को भारत के साथ ही ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को कई सालों में तैयार किया गया है। रितिक रोशन सिद्धार्थ आनंद के साथ इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में काम कर चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में काफी हिट हुई थीं। 'फाइटर' की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की फीस को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
Leave a comment