विवादों के बाद ‘पठान’ ने रचा इतिहास, अब ICE थिएटर में होने जा रही है रिलीज

विवादों के बाद ‘पठान’ ने रचा इतिहास, अब ICE थिएटर में होने जा रही है रिलीज

नई दिल्ली: बॉलीवुड का किंग खान इन दिनों अपने फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। साथ ही अपनी नई फिल्म को लेकर ट्रोलिंग का सामना भी कर रहे है। फिल्म में गाए गए गानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ हैं। इस दौरान फिल्म को लेकर अच्छी खबर सामने आई हैं। बता दें कि शाहरूख खान की पठान फिल्म अब आईसीईथिएटर्स में रिलीज होगी। आईसीई थिएटर फॉर्मेट पर इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ये भारत की पहली फिल्म होगी।

दरअसल बीते दिनों से किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं गानों को लेकर भी एक्टर और एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बीच फिल्म को लेकर कहा जा रहा हैं कि अब फिल्म को आईसीईथिएटर्स में रिलीज किया जाएंगा। इसके रिलीज होने क बाद ये भारत की पहली फिल्म होगी जो आईसीईथिएटर्स में रिलीज की गई। बताया जा रहा हैं कि किंग खान की पठान फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया हैं।

वहींएड्रेनालाइन-पंपिंग फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है और यह आईसीई थिएटर फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। बता दें कि पठानफिल्म से शाहरुख़ खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी कर रहे हैं। इससे पहले लीड एक्टर के तौर पर उनकी पिछली फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

क्या हैं ICE थियेटर?

आईसीई थियेटर में साइड पैनल शामिल होते हैं जो मुख्य स्क्रीन के साथ, एक पेरीफेरल विजन बनाते हैं, जिसके चलते स्क्रीन पर कलर और स्पीड को और भी बढ़ाया जा सकता है। इंटरनेशनल स्तर पर बात करें तो डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, द बैटमैन, फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर, टॉप गन: मेवरिक और मॉर्बियस जैसी फिल्में इस हाई-एंड फॉर्मेट में आईसीई थिएटर्स में रिलीज की जा चुकी हैं।

Leave a comment