Bollywood Content On OTT Platform- OTT पर फिल्म देखने वालों के लिए आई बड़ी खबर, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स में कौन निकला आगे?

Bollywood Content On OTT Platform- OTT पर फिल्म देखने वालों के लिए आई बड़ी खबर, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स में कौन निकला आगे?

नई दिल्ली:  इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. भारत भी इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभवप्रया कर रहा है. वहीं कोरोना के चलते पूके भारत में ही लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है और वहीं टीवी और फिल्में की शूटिंग पर भी ब्रेक लगा हुआ है. वहीं लोग अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानि के नेटफ्लिक्स पर प्राइम वीडियो और कई कथात्मक कहानियां देख अपना टाइम पास कर रहे है.

आपको बता दे कि, नेटफ्लिक्स जैसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जब भारत में आया था तब काफी उम्मीदें जगी थीं. लोगों को लगा था कि अब मेनस्ट्रीम सिनेमा से अलग कुछ विदेशी सिनेमा देखने को मिलेगा, साथ ही देश में छिपी कुछ ऐसी कहानी सामने आएंगी जो बड़े पर्दे पर जगह नहीं बना पाती थीं. नेटफ्लिक्स के उदय के साथ ही प्राइम वीडियो, वूट जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देखते ही देखते तैयार हो गए. जिनकी अब देश में भरमार है, कहानियां हजार तरह की हैं, लेकिन जंग अब क्वालिटी को लेकर चल रही है.

वहीं अब देश में चल रहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में सबसे बड़ी जंग नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के बीच में हैं. अबतक इन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई देसी कहानियां रिलीज हुई हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी धाक जमाई है. लेकिन कुछ कहानियां या फिल्में ऐसी भी आई हैं, जिनका ना आना ही बेहतर माना जाता रहा.

साथ ही आपको ये भी बता दें कि, पिछले कुछ समय में नेटफ्लिक्स का हिन्दी भाषी कंटेंट क्वालिटी के आधार पर कुछ नीचे गिरा है. ड्राइव, मिसेज सीरियल किलर, बार्ड ऑफ ब्लड, गिल्टी जैसी लगातार ऐसी फिल्में या सीरीज आईं जो किसी भी तरीके से छाप छोड़ने में नाकाम रहीं. सिर्फ कुछ एक फिल्मों में कलाकारों की अच्छी एक्टिंग को अलग रख दें तो. हालांकि, सेक्रेड गेम्स के अलावा दिल्ली क्राइम्स, ताजमहल, लैला, लस्ट स्टोरीज जैसी कुछ अच्छी सीरीज भी आती रहीं.

 

Leave a comment