
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली अदाकारा राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। जहां एक तरफ राखी और आदिल का प्यार परवान चढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ राखी और आदिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में राखी कहती हुई नजर आ रही है कि मैं बिग बॉस सहित सभी रिएलिटी शो आदिल के साथ करना चाहती हूं। हालांकि राखी ने ये भी कहा मुझे ये नहीं पता कि मैं शो का हिस्सा बन पाउंगी या नहीं, ये तो जनता के हाथ में है। सलमान भाई के हाथ में है। राखी सावंत ने आगे कहा कि प्यार के मामले में मेरा लास्ट टाइम एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है। अब मेरे पास आदिल है, जिसका दूसरा नाम प्यार और रोमांस है।इसके अलावा एक्ट्रेस कहती है किइस बार अगर मुझे एक कपल के रूप में 'बिग बॉस 16' में जाने का मौका मिलता है, तो हम जायेंगे, प्यार करेंगे और मस्ती भी करेंगे। सलमान भाई को बोलेंगे अब बस मेरा कन्यादान कर दो भाई जल्दी से, निकाह करवा दो जल्दी से। राखी ने कहा इस शो में सिंगल जाएंगे, लेकिन मिंगल होकर बाहर निकलेंगे।
दरअसल, राखी और आदिल की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। दोनों की कोई भी तस्वीर या वीडिया जैसे ही सोशल मीडिया पर आती है तुरंत वायरल हो जाती है। हाल ही में राखी की एक पोस्ट पर तो उनके फैंस ने उन्हें शादी करने की भी सलाह दे दी थी और ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राखी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकती है।
Leave a comment