
Anil Kapoor: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने नाम और पहचान के हो रहे गलत इस्तेमाल को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बॉलीवुड एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिक दायर करते हुए अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा की गुहार लगाई है।
अनिल कपूर ने दायर की हुई याचिका में कहा है कि अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, आवाज और तस्वीरों के साथ उनकी व्यक्तिगत चीजों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे उनकी इमेज पर गलत असर पड़ रहा है।
एक्टर की अर्जी में कही गई ये बात
अनिल कपूर की इस अर्जी में अलग अलग सोशल मीडिया के साथ अन्य प्लेटफार्म्स जैसे जॉन, डज, पर उनके नाम के इनिशियल AK या पुकार के संक्षिप्त नाम या उनके अभिनीत चरित्रों के नाम लखन, मिस्टर इंडिया, मजनू भाई और झक्कास जैसे शब्दों का गलत इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं उनके नाम, तस्वीर या अन्य निजी पहचान का अवैध तौर पर सार्वजनिक और व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि बिना उनकी इजाजत या जानकारी के धड़ल्ले से हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर ने कोर्ट से मांग की है कि इसे रोकने के लिए कानूनी उपाय किया जाए और आदेश जारी कर अदालत एक उदाहरण पेश करे। फिलहाल इस मुद्दे पर कोर्ट का जवाब आना अभी बाकी है।
बिग बी भी दायर कर चुके हैं याचिका
बताते चलें, इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग की थी। जिसमें कोर्ट ने बिग बी को अंतरिम राहत दी थी। न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने अमिताभ बच्चन के नाम, आवाज के उपयोग पर रोक लगाते हुए कहा था कि यह विवादित नहीं हो सकता है कि अमिताभ बच्चन एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं और विभिन्न विज्ञापनों में भी उनके नाम व आवाज का उपयोग किया जाता है।
Leave a comment